जय हिन्द दोस्तों हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई ” The Kerla Story “ नाम से जिस पर बड़ी चर्चा हो रही है इस फिल्म में दिखाए गया है की कैसे Kerla में एक खुफिया खेल खेल जा रहा है बेगुनाह औरतें को इस्लाम में जबरदस्ती Convert करने का और उन्हें IS*S के पास भेजा जा रहा है इस फिल्म के और फिल्म डायरेक्टर के अनुसार करीब 32000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है जो की आज के दिन सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन है।
क्या है इसके पीछे की असली कहानी और इस चीज में कितनी सच्चाई है आइये जानने की कोशिश करते हैं आज के इस Blog में
Big Lie by Adolf Hitler apply to This Film
आज से करीब 100 साल पहले जर्मनी के तानाशाह Adolf Hitler ने अपनी एक किताब लिखी थी ” Mein Kampf ” नाम से, इस किताब में इसने बताया था एक propaganda टेक्निक के बारे में जिसका नाम था ” Big Lie ” , हिटलर का कहना था लोगों को बहकने के लिए इतना बड़ा झूठ बोलो इतना बड़ा झूठ बोलो की लोगों को लगे यार कोई इतना बड़ा झूठ थोड़ी बोल सकता है। कोई ये बात कह रहा है तो कुछ तो सच्चाई होगी इस बात में, जब झूठ इतना बड़ा हो इतने कॉन्फिडेंस के साथ बोला जाए तो कुछ लोग उसे सच मान बैठते है हैं लोगों को लगता है यार कोई इतना बड़ा झूठ थोड़ी हो सकता है इस टेक्निक की एडिशन में एक दूसरी propaganda टेक्निक बताई थी हिटलर के propaganda मिनिस्टर Joseph Goebbels , Goebbels ने कहा की रेपुटेशन भी यहां पर बहुत जरूरी है, इस बड़े झूठ को बार-बार दोहराते रहो दोहराते रहो, इतनी बारी इस बड़े झूठ को दोहराव की लोगों को चार-चार अलग-अलग सोर्सेस से यही झूठ सुनने को मिले, ऐसा करने से लोग और कन्वेंस हो जाते हैं फिर एक तीसरी टेक्निक बताई जाती है Half Truth की, बीच-बीच में अपनी बातों में आधा सच भी घोल दो क्योंकि क्या है ना कुछ लोग आज के दिन Big Liers को बड़ी आसानी से पहचान जाते है जब कोई कहता है की अरे यार कोई इतना बड़ा झूठ थोड़ी ना बोलेगा, लोग कहते हैं भाई तुझे पता नहीं है कितना बड़ा फेकू है, ये इतनी लंबी फेंकता है जितनी दूर नीरज चोपड़ा का जैवलिन भी नहीं जाएगा तो जो लोग इन बड़े झूठ से कन्वेंस ना हो उनके लिए यह Half Truth, मैं क्यों बताने लग रहा हूं आपको ये सारि propaganda टेक्निक, क्योंकि आज आप इस Blog में देखोगे की कैसे इन तीनों टेक्निक्स का इस्तेमाल किया गया है लोगों को बहकाने के लिए
Film Director Sudipto Sen Speech
” The Kerla Story “ फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से पूछा गया की ये फिल्म कौन सी सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है इन्होंने कई चीज कहीं यहां पर, पहले इन्होंने कहा
साल 2010 में केरला के जो Former Chief Minister थे Oommen Chandy, उन्होंने एक स्टेटमेंट दी थी केरला की असेंबली में, आप इस स्टेटमेंट को गूगल कर सकते हो और कुछ एक India Today की रिपोर्ट सामने आती है, आप रिपोर्ट देख सकते है। See Report [1]
बात तो सही है, फिर कहा गया की एक और Former Chief Minister of Kerla V.S. Achuthanan ने, एक समय पर कहा था की केरला अगले 20 सालों में इस्लामिक स्टेट बने वाला है आप इस चीज को गूगल पर सर्च करते हो और आपको Youtube या Twitter पे उनका वीडियो[4] देखने को मिल जायेगा विडिओ देखने के बाद आपको सही लगेगा की, यार ये बात भी सही है फिर फिल्म के टीजर में दिखाए जाता है एक लड़की कहती है की मैं फातिमा हूं और मैं Afganistan की जेल में हूं आप इस चीज को गूगल पे सर्च करते हो और The Hindu का एक न्यूज़ Article[5] दिखता है। See Article[5]
ये चीज भी सही है, यही सारि चीजे दोस्तों एक बढ़िया Example है Half Truth का, ज्यादातर लोग ऊपर ऊपर से Headlines पढ़ लेते हैं लेकिन Details में नहीं जाते,
पहले Article की बात करते हैं साल 2012 का ये India Today का Article केरला के Former Chief Minister- Oommen Chandy Inform करते हैं State Legistature को, कि साल 2006 से 2012 के बीच में 2667 औरतें ने इस्लाम में Convert किया, 6 सालों में करीब 2500 औरतें ने लेकिन बात नोट करने वाली ये है की, क्या उन्होंने कभी भी Forced Convertion शब्द का इस्तेमाल किया उन्होंने कहा की हम अपनी State में कोई Force Convertion नहीं होने देंगे और ना ही हम मुसलमान के खिलाफ Hate Campaign Tolerate करेंगे Love Jihad के नाम पर । क्या यहां पर कही भी Mention किया गया की कोई भी Converted औरत IS*S को जाकर Join कर रही है बिल्कुल नहीं,
दूसरी citation देखते हैं Former Chief Minister V S Achuthanandan का interview ये केरला Chief Minister रहे थे 2006 से लेकर 2011 के बीच में जो वीडियो फैलाया जा रहा है उनका पुराने वाला इसे sunshine Pictures[4] ने अपलोड किया था, same कंपनी जिसने फिल्म बनाई है।
सबसे पहले चीज तो इन्होंने English Subtitles के साथ छेड़छाड़ करी, जो शब्द उनके द्वारा बोले जा रहे हैं और जो सबटाइटल्स यहां लिखे जा रहे हैं वो सही नहीं है, दूसरी चीज यहां पर VS Achutanandan Actualy में PFI को Strongly Criticizing कर रहे थे ये कहते हुए की वो और धर्म के Yuth को Influence करने की कोशिश कर रहे हैं जबरदस्ती पैसे देकर उनकी मुसलमान औरतें से शादी करा कर,यहां पर भी IS*S का कोई Mention नहीं है,
दूसरी चीज Statement को दिए हुए 13 साल हो चुके हैं केरला आज भी उतना ही safe secular state है जितना 13 साल पहले था अब अगले Article को देखते हैं जून 2021 का Article
4 Kerla Women Who Joined Islamis State Analysis
ये Article बात करता है 4 केरला की औरतों के बारे में जो अपने Husband के साथ Afganistan गई, Islamic State of Khorasan Province Join करने, 2016 से 2018 के बीच में इनके Husband अलग-अलग हमलो में मारे गए, इनके नाम हैं- Nimisha उपनाम Fatima Isa,Sonia Sebastian उपनाम Ayisha, Merrin Jacob उपनाम Mariyam और Reffeala
1.Nimisha( Hindu )
2.Sonia ( Christianity
3.Reffeala ( Muslim )
4.Merrin Jacob( Christianity )
अगर हम NIA की 2016 की लिस्ट देखें, 20 Most Wanted Indians in Islamic State तो इन 4 औरतें के नाम यहां भी दिखते है, इनके अलावा दो और औरतें हैं Ajmala और Shamsiya kuriya, इन दोनों के Husband Cousin थे और इन छह और औरतें के Husband यहां आप फोटो में देख सकते हैं
इन छह औरतें में से तीन Already मुस्लिम थी दो ने Convert किया Christianity से इस्लाम में और एक ने Convert किया Hinduism से इस्लाम में, तो सिर्फ एक ही औरत यहां पर Original हिंदू थी जिसका नाम था Nimisha नायर, क्या Nimisha नायर को यहां पर एक मुसलमान आदमी ने लव जिहाद के शिकार में फसा दिया इसका जवाब जानने के लिए हम देखते हैं, Nimisha के Husband कौन है Eeza, Eeza एक ऐसा बांदा है जो खुद Christianity से Convert किया था इस्लाम में, उसका पुराना नाम था Bexon Vincent , Bexon का भाई Bestin Vincent भी Convert किया था Christianity से इस्लाम में और वो भी एक इन 4 में से एक औरत का Husband था तो दोनों भाई और उनकी दोनों बीवियां, सारे Converted,सारे Branewashed,
India Reject to come back 4 converted women
हाल ही में Indians सरकार ने इन 4 औरतें को वापस India आने से Reject कर दिया था इनमें से तीन के वीडियो interviews – Nimisha, Sonia Sebastian और Reffeala के आप Youtube पर Online देख सकते हो ,Youtubr Channel ” Strat News Global ” पर, 2020 में इन्होंने interview दिया था और वहां आप असली में देख सकते हो की औरतें दिखने में कैसी थी, बात करने में कैसी थी और कैसे इनका behaviour था,
इस वीडियो[6] को देखने के बाद कोई भी देख सकता है की औरतें अभी भी कितनी Branewash और Radicalized है लेकिन ” The Kerla Story ” फिल्म की जो Main character है constantly वह sympathy पाने की कोशिश करती है फिल्म में जितना बेचारों और innocent करके दिखाए गया है इन औरतों को, इस innocent असल जिंदगी के वीडियो में शायद ही झलक दिखती है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं की आपके अंदर sympathy होगी इन Real Life औरतें के लिए या फिर आप इन्हें Branewash, बेवकूफ कहोगे, क्या आप चाहोगे की Afganistan की Jail में ही पड़ी रहे या फिर Indians सरकारें इन्हे India में वापस ले और Indians Jail में डालें ये सवाल मैं आप पर छोड़ता हूं नीचे कमेंट्स में लिखकर बता सकते हैं आपकी राय क्या है।
Strategic News Global हमें बताती है की NIA की 2016 की Charge सीट में जिन 20 लोगों को Mention किया गया है वो लोग एक दूसरे से काफी interconected थे जब Radicalization की बात कारी जाती है तो इनमें से 17 लोग सिर्फ एक सिंगल District से आते थे । केरला में कासरगोड जिले से थे। 2020 के Hindustan Times[7] की रिपोर्ट ने बताया की कुछ और ने बाद में Join किया तो Total 22 लोग Actualy में कासरगोड से थे ।
2016 का India Today[3] का Article बताता है की एक Trend है की सिर्फ सिंगल Yuth यहां नहीं जा रहे हैं से Join करने बल्कि पूरे के पूरे परिवार यहां पर Husband Wife और even बच्चे भी चले गए IS*S Join करने , Article में ये भी Mention किया गया है की इससे पहले ज्यादातर IS*S के recruter Actualy में महाराष्ट्र ,कर्नाटक और तेलंगाना से गए थे , केरला से नहीं ,
लेकिन strat News Global Report आगे की भी बात करती है 2018 तक, कहा गया की करीब 60 Indians ने Afganistan ट्रैवल किया जिनमें से 26 Males थे 13 औरतें और 21 बच्चे ।
ये सब देखकर Clearly कहा जा सकता है की एक प्रॉब्लम जरूर है यहां पर लोगों को Radicalized किया जा रहा है, Branewash किया जा रहा है IS*S Join करने को । इंटरनेट के जारीये नए modes of communication open up हुए हैं ।
Mode of Convertion like Dark web
2019 में Union Minister of state of home affairs G Kishan Reddy ने बताया की Indians इन्वेस्टिगेटर ने पाया की IS*S Actualy में Dark Web और encrypted platforms का इस्तेमाल कर रहा है लोगों को Radicalized करने के लिए और आतंकवादियों को रिक्रूट करने के लिए।
According to United Nations and ICSR
लेकिन सवाल यहां पर ये उठाता है की प्रॉब्लम कितनी बड़ी है आखिर फिल्म ने कहा की 32000 औरतें के साथ ऑलरेडी ऐसा किया जा चुका है केरला के अंदर अंदर , आईये इसके आंकड़े देखते हैं Vladimir Voronkov को the undersecretary general of the united nations[8] office of counter terr*rism, इन्होंने बताया की 110 देश से करीब 40 हजार foreign terr*rist fighters सीरिया और इराक में गए conflict को Join करने 40110 देशों से ।
एक और estimate दिया 2018 की Study Internattional Centre of the stody of radicalization king college ,London ने 41490 लोग 80 अलग-अलग देश IS*S से Affiliated है इनमें से 79% लोग आदमी हैं इन दोनों रिपोर्ट्स के Basis पे एक estimate लगाया जा सकता है करीब 40000 से 42000 है जो दुनिया भर से IS*S को Join करने गए तो कितने India से हैं ?
Country Report of Burea of Counter Terr*rism and ORF and Other Sources
अमेरिका के Burea of counter terr*rism[9] ने Country Reports publish करी साल 2020 में, इन्होंने कहा – सितंबर 2020 तक NIA ने 34 terr*rism के Cases Investigate किये थे और करीब 160 लोगों को India में अरेस्ट किया था IS*S से रिलेटेड ।
Double Checking के लिए एक और Source देख लेते हैं Observer research Foundation ( ORF )[10] ने एक पेपर publish किया था अक्टूबर 2019 में । इन्होंने कहा – की pro IS*S Cases 2014 और 2018 के बीच में India में थे करीब 180 से 200 के बीच और ये 200 लोगों का जो अनुमान है यहां पर इसमें सिर्फ वो लोग नहीं है जो Actualy में IS*S को Join करने गए India छोड़कर । वो लोग भी है जिन्होंने IS*S का propaganda फैलाया India में इंटरनेट पर ।
एक तीसरा Source भी देख लेते हैं 2019 में Indian Home Ministry[11] ने कहा था ये नंबर 155 पर है । अगला सवाल ये है की, ये तो overall India के Cases हुए हैं केरला में कितने Cases हैं ? तो जो ये 180-200 Cases का नंबर है इसमे 40 Cases केरला के बताये जाते है । 200 India में, 40 केरला में, लेकिन यह नंबर हमें ये नहीं बताता की Actualy में कितने लोग IS*S Join करने गए थे क्योंकि इसमें और IS*S Affiliated लोग भी हैं propaganda फैलाने वाले लोग भी included है, Actualy में कितने लोग गए IS*S को Join करने India छोड़कर, USA की Dipartment of state की रिपोर्ट ने बताया की करीब 66 Non Indians origin फाइटर थे जो IS*S Affiliated थे। as of नवंबर 2020, सही सुना आपने सिर्फ 66 ।
Realty : Only 3 women Converted
2018 की Strat news global Report ने भी 60 का ही फिगर दिया था तो ये नंबर उसके बड़े आस-पास है, तो इस 60 के नंबर में से कितनी औरतें हैं ? करीब 13 औरतें हैं । कितनी औरतें हैं जो केरला से हैं ? सिर्फ 6 औरतें हैं जो केरला से हैं । इन 6 में से ऐसी कितनी औरतें हैं जिन्हें बाकी धर्म से इस्लाम में Convert किया गया? 3 औरतें । इन 3 में से 2 christians थी और 1 हिंदू थी तो जो फिल्म में दिखाए जा रहा है ये सिर्फ 3 औरतें के साथ असल जिंदगी में हुआ है और वो भी वैसे नहीं हुआ जैसे फिल्म में दिखाए जा रहा है और यहां दवा किया गया है की 32000[12] औरतें के साथ ऐसा हुआ ।
यही है वो बड़ा झूठ दोस्तों, यह झूठ इतना बड़ा है की कोई आम इंसान इसे सुनेगा तो उसे लगेगा यार 32000 के साथ नहीं, कुछ तो सच्चाई होगी इसमें कुछ हजार औरतें के साथ ऐसा हुआ होगा । कुछ हजार नहीं तो चलो कुछ 100 औरतें के साथ ऐसा हुआ होगा ।
नहीं सिर्फ 3 के साथ, अब आप में से कुछ लोग कहेंगे यार 32000 हो या 3 हो क्या फर्क पड़ता है कहानी तो वही है ना इसमें प्रॉब्लम क्या है ? कई problems है – पहला तो ये की अगर 32000 की जगह 3 का नंबर इस्तेमाल किया जाता है तो फिल्म का पूरा Concept ही फेल हो जाता है । ये कहना की यहां पर एक खुफिया लव जिहाद ही conspiracy चल रही है लड़कियों को forcibly Convert करनी है और उन्हें IS*S भेजने की और इस conspiracy का नतीजा सिर्फ 3 औरतें निकली तो इसका मतलब ये indivisual Cases है यहां पर कोई conspiracy नहीं हो रही है।
दूसरा इस लेवल तक जनरलाइज करना चीजों को और एग्जैगरेट करना एक बहुत ही बेवकूफी वाली चीज है यही चीज अगर किसी और इंसिडेंट के साथ कारी जाए तो आप कहोगे की क्या बकवास है। Example से समझता हूं पिछले कुछ महीनो हमें ऐसे 3 Cases[2] देखने को मिले हैं जहां पर किसी Indians सिटिजन ने चलती हुई फ्लाइट के अंदर किसी और पैसेंजर के ऊपर पेशाब कर दिया अब emgine करो कोई अमेरिका या जापान जैसा देश एक फिल्म बनाए यहां पर ” India story ” नाम से और उस फिल्म में दिखाए जाए की कैसे ये Indians तो हमेशा पेशाब ही करते रहते हैं औरों के ऊपर Flights में । 32000 ऐसे इंसीडेंट देखने को मिले हैं जहां पर Indians ने पेशाब किया है किसी और के ऊपर , कैसा लगेगा आपको सुनकर ।
आप कहोगे की क्या बकवास चल रही है देश को बदनाम करने की कोशिश करी जा रही है लेकिन अगर दूसरी तरफ फिल्म बनाने वाला कहे की यार 32000 चलो exaggerated नंबर था लेकिन 3 के साथ असली में ऐसा हुआ है इसलिए फिल्म बनाना justified हैं यहाँ पर। क्या होगा आपका रिस्पांस ऐसे Cases में।
Film Director Sudipto Sen बयान
इसी तरीके से दोस्तों,3 लोगों के indivisual Cases को लेकर पुरी Kerla State को बदनाम किया जा रहा है, इस चीज को लेकर जब फिल्म के डायरेक्टर से सवाल किया गया पूछा गया की भाई Source क्या है आपके इस नंबर का, तो वो सवालों से भागते रहे, Alt News[13] से बात करते वक्त उन्होंने कहा की जब फिल्म रिलीज हो जाएगी तब मैं अपना डाटा बताऊंगा की किस डाटा के आधार पर मैंने 32000 बोला था। The Quint को उन्होंने कहा की ऐसे सवाल पूछने से कोई फर्क नहीं पड़ता, it is very cliched, जब फिल्म की स्क्रीनिंग हुई JNU में तो इन्होंने कहा की 32000 वाला नंबर एक Arbitrary नंबर था और जब आप कोर्ट में पहुंची तो इन्होंने फिल्म के डिस्क्रिप्शन से 32000 वाले नंबर ही हटा दिया और तीन नंबर दाल दिया, सच बात तो ये है दोस्तों की इन 3 औरतें की ये कहानी भी सुनाने लायक है, अगर ये कहानी सुनाई जाती बिना झूठ और propaganda के, एक-एक इंसान जैसे Branewash किया जाता है और recruit किया जाता है IS*S में, वो एक पोटेंशियल थ्रेट है। लेकिन यह प्रॉब्लम कितनी बड़ी है India में Actualy में इसे अब बाकी देश से कंपेयर करोगे तो बड़ी शॉकिंग चीज आपको जानने को मिलेगी ।
ISIS Joined from Other Country and India : Comparison
India में मैंने बताया था ये नंबर 66 के अराउंड है जो लोग IS*S के propaganda का शिकार बने। बाकी देशो से 2016 के डाटा के अकॉर्डिंग former soviet republices में 7000 लोग ऐसे थे, सिर्फ russia से 2500 लोग ऐसे थे, फ्रांस में 1700 लोग, जर्मनी में 760 लोग, UK का नंबर भी 700 के राउंड था । ये जो सारे देश हैं, इन सारे देश की पापुलेशन India से कई ज्यादा कम है।
Ration for Countries for joining ISIS
लेकिन जो लोग IS*S शिकार बने वो इन देश में कही ज्यादा है और यहां पर यह चीज भी नोट करने वाली है की India में Third Largest मुस्लिम पापुलेशन है दुनिया में, तो फ्रांस जर्मनी, UK जैसे देश के comparision में ज्यादा मुस्लिम India में रहते हैं लेकिन फिर भी कम IS*S के रिक्रूटर्स India से देखें गए, आप अगर यहां पर एक Ratio देखो IS*S रिक्रूट per million people तो India में Ratio 0.5 per million है फ्रांस में 36 गुना ज्यादा है, यानी 18 per million, बेल्जियम में 40 per million है और जॉर्डन में 315 per million ।
क्या इस चीज को एक बार भी Mention किया गया फिल्म में कुछ लोगों को बहुत मजा आता है अपने ही देश के एक राज्य को ऐसे बदनाम होते हुए देखकर, झूठ के बेसिस पर ।
Why so few people joined ISIS from India
ORF की रिपोर्ट में लिखा गया था की academics और experts अक्सर ये सवाल पूछते हैं की India से इतने कम मुसलमान ने IS*S क्यों Join करी । इसके पीछे कई फैक्टर्स बताए जाते हैं –
पहला करण Indians एजेंसी का लाजवाब रिस्पांस, आप ऐसे बहुत कम लोग शायद ” Operation Pigeon ” के बारे में जानते होंगे। हमारी एजेंसीज जैसे की NIA और IB इन्होंने एक मिशन किया जिसमें 350 vulnerable Malayali youth को इन्होंने identified किया और एक Deradicalization प्रोग्राम चलाया, हमारे नौजवानों को इस extremism और Radicalization से बचाने के लिए, एक बहुत ही बढ़िया कम हमारे ऑफिसर्स के द्वारा किया गया लेकिन पता है शर्म की बात क्या है हमारे प्रधानमंत्री अपने Election के भाषणों में इस अच्छे काम को बताने की जगह इस झूठी फिल्म को Promote करते हैं।
यहां पर एक और ऐतिहासिक ऑपरेशन याद आता है जो Indians Forces ने IS*S के खिलाफ किया था एक बड़ा risky ऑपरेशन जिसके ऊपर ” Tiger Jinda Hai ” फिल्म भी बनी है।
प्रधानमंत्री मोदी चाहते तो इस इंस्पिरेशनल कहानी के बारे में बता सकते थे लोगों को लेकिन नहीं झूठी फिल्म प्रमोट करनी थी।
Accourding to Forward Diplomate Talmiz Ahmad
दूसरा करण फॉरवर्ड डिप्लोमेट Talmiz Ahmad बताते हैं India का syncretic culture और tradition. India में unity in diversity, India में मुस्लिम, हिंदुओं और christians के साथ मिलजुल कर रहते हैं और इसीलिए एक्सट्रीम आईडियोलॉजी को उन्होंने रिजेक्ट किया,
2015 में जो पता चला की सिर्फ 29 Indians ने IS*S को Join किया था एक रिपोर्ट ने बताया की IS*S खुद Indians रिक्रूटर्स को inferior मानता था।
similarly 2015 में एक जॉइंट फतवा इशू किया गया था 70 हजार Indians मुस्लिम स्कॉलर्स के द्वारा IS*S, तालिबान, अलकायदा और बाकी और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ यहां जो असली केरला स्टोरी है वो बड़ी प्राउड होने वाली बात है की बाकी दुनिया के कंपैरिजन में India से कितने कम मुसलमान ने IS*S को Join किया और केरला यहां पर एक बड़ा ही जीता जगत एग्जांपल है इस यूनिटी इन डाइवर्सिटी का जहां अलग-अलग धर्म के लोग साथ में मिलजुल कर रहते हैं पीसफुली, यही करण है की केरला नंबर वन स्टेट है बहुत से अलग-अलग इंडिकेटर में. एजुकेशन में नंबर वन, हेल्थ केयर में नंबर वन, ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में नंबर वन और फिर हमारे पॉलीटिशियंस इन झूठी कहानियां का इस्तेमाल करते हैं केरला को बदनाम करने के लिए,
फरवरी में इसी साल होम मिनिस्टर अमित शाह ने इलेक्शन कैंपेनिंग के वक्त कर्नाटक में कहा था आपके बगल में ही केरल है इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। केरला को बदनाम करना इकलौता propaganda नहीं है इस फिल्म के अंदर, दूसरा बड़ा झूठ फैलाया जा रहा है लव जिहाद को लेकर फिल्म में दिखाएं जा रहा है की यहां पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने की कोशिश करी जाती है, क्या सच है इसके पीछे साल 2017 में केरला की सरकार ने 90 Cases की लिस्ट सबमिट कारी थी NIA को जांच करने के लिए की इनमें लव जिहाद एंगल है या नहीं है NIA ने 11 Cases पर एग्जामिनेशन करी और कनक्लूड किया साल 2018 में की हालांकि PFI ने कन्वर्जन को फैसिलिटेट किया था लेकिन एक भी ऐसा CASE नहीं मिला जहां पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा हो किसी भी इंसान का, चाहे आदमी हो या औरत।
एक सबूत से मन नहीं भरता, दूसरा सबूत देख लो यूनियन होम मिनिस्ट्री ने भी यही कहा था साल 2020 में मिनिस्टर ऑफ स्टेट पर होम अफेयर्स जी किशन रेड्डी ने लोकसभा को बताया रिटर्न रिप्लाई में की अभी तक कोई भी लव जिहाद का Case रिपोर्ट नहीं किया गया है किसी भी सेंट्रल एजेंसी के द्वारा ये लव जिहाद की conspiracy थ्योरी एक बड़ा झूठ है जो बार-बार आपको सुनाया जाता है अलग-अलग एंगल्स से, पॉलीटिशियंस अपने भाषणों में ये कहते हैं – व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की तरफ से आपको ये व्हाट्सएप फारवर्ड मिलते हैं लव जिहाद की बात करते हुए, गोदी मीडिया खबरे में लव जिहाद की बात करता है इतनी बड़ी रिपीट किया जाता है इस बड़े झूठ को की लोगों को लगता है कुछ तो सच्चाई होगी इसमें, वही बात जो मैंने शुरू में कहीं थी की लव जिहाद का पूरा Concept ना सिर्फ मुसलमान को बदनाम करने की कोशिश है बल्कि औरतें के भी खिलाफ जाता है ये Concept खुद ही सोच कर देखो जो लोग इस चीज में विश्वास करते हैं की एक औरत को भड़काए जा सकता है एक आदमी के द्वारा कैसे लोग हैं वो, औरत कोई भेद बकरी है क्या? एक औरत का खुद का कोई दिमाग नहीं होता, कोई भी आकर कुछ भी कहेगा औरत भेद बकरियां की तरह इधर-उधर चलती चली जाएगी, चाहे हिंदू औरत हो, मुस्लिम औरत हो, christians औरत हो या किसी भी और धर्म की औरत।
सभी औरतें को मिलकर इन धर्म के ठेकेदारों को बताना चाहिए की भाड़ में जो हमारे पास अपना दिमाग है अगर कोई जबरदस्ती मुझे Convert करने की कोशिश करेगा तो मैं पुलिस के पास जा सकती और कानून भी ऐसा बनाया गया है की अगर कोई जबरदस्ती Convert करने कोशिश भी करेगा तो उसे Jail जाना पड़ेगा।
लेकिन सवाल ये है की कितना लोगों को Actualy में Convert किया भी जा रहा है India में कभी कभार ऐसा होता है की कोई christians मिशनरी हुआ या ये घर वापसी वाले हो या कोई मुस्लिम clerics, थोड़े ओवर एक्टिव हो जाते हैं अपने प्रवचन में और बैलेंस थोड़ा इधर से उधर हो जाता है
जैसे की ये 2016 का न्यूज़ Article दिखे जहां पर विश्व हिंदू परिषद के लीडर ने कहा की इनकी ऑर्गेनाइजेशन ने 7.5 लाख लोगों को हिंदुइज्म में वापस रिकन्वर्ट किया 10 सालों के अंदर लेकिन ये अलग-अलग धर्मो के ठेकेदार अगर इंटरफेयर ना करें लोग अपनी मर्जी से Convert करना चाहे तो एक बड़ा बैलेंस देखने को मिलता है।
अप्रैल 2021 की रिपोर्ट देखिए 506 लोगों ने रजिस्टर किया की वो अपना धर्म बदलना चाहते हैं केरला सरकार के सामने, इनमें से 47% लोग ऐसे थे जो Christianity है इस्लाम से हिंदुइज्म में Convert किया तो ऐसा नहीं है की एक तरफ ज्यादा कन्वर्जन देखने को मिल रही।
2021 के पूरे रिसर्च सेंटर के सर्वे ने भी यही चीज बताई थी 30000 से ज्यादा लोगों पर सर्वे किया गया पता लगा की सिर्फ 0.7% लोगों ने हिंदुइज्म को छोड़ था दूसरा धर्म अपनाया था और 0.8% लोगों ने बाकी धर्म को छोड़कर हिंदुइज्म अपनाया था यहां पर समझना वाली बात ये है की सिर्फ कुछ पॉलीटिकल पावर के लिए, यहां पर एक बहुत गंदा खेल खेल जा रहा है ऐसे बड़े-बड़े झूठ बोले जा रहे हैं conspiracy theories रची जा रही है ताकि हिंदू और मुस्लिम और christians को एक दूसरे से लड़ाया जा सके कुछ पॉलीटिकल पार्टी को इससे बहुत फायदा मिलता है अगर लोगों के अंदर सिर्फ ये नफरत भारी रहे दूसरे धर्म के लोगों के लिए।
शुरुआत में सिर्फ व्हाट्सएप फॉरवर्ड थे फिर गोदी मीडिया ने कम करना शुरू किया और अब पुरी की पुरी propaganda फिल्में बनाई जा रही है लोगों को बहकाने के लिए साल पहले।
Hitler Propganda and Politician
100 साल पहले हिटलर के समय में भी ऐसा ही होता था बड़ी प्रोपोगंडा फिल्म में बंटी थी – Triumph of the will,the traitor,robert and bertram,the eternal jew ढेर सारी ऐसी फिल्में जो अपनी मनमर्जी से हिस्ट्री को distorted करती थी, Jews को बदनाम करने का कम करती थी और जर्मन आर्यांस को florified करती थी।
ऐसे ही बड़े-बड़े झूठ उन फिल्मों में भी बोले जाते थे रिपीट किया जाते थे ताकि लोगों को कन्वेंस किया जा सके। ये लोग सिर्फ सत्ता और पैसे के लालच में आकर देश को अंदर से तोड़ने का काम कर रहे है इन नफरत के सौदागरों को एक चीज याद रखती चाहिए हो सकता है ये successful हो जाए थोड़ा बहुत डर, वायलेंस और नफरत फैलाने में।
लेकिन याद रखना ये देश भी ऐसा है जिसने बहुत चीज सही है जब जब ऐसी ताकत उन्हें देश को बांटने की कोशिश करी है देश के लोगों ने इकट्ठे होकर बाउंस बैक किया है आखिर में मैं कहना चाहूंगा अगर आपको इस टॉपिक पर फिल्म देखनी है तो Netflix पर यह swedish TV सीरीज जाकर देखिए ” CALIPHATE ” नाम से, उस फिल्म में किसी को बदनाम नहीं किया गया है कोई झूठ या propaganda नहीं फैलाया गया है बल्कि एक सच्ची कहानी बताई गई है की कैसे स्वीडन में IS*S ने रिक्रूट किया कुछ यंग लड़कियों को एक बड़ा ही थ्रिलिंग शो है।
जय हिन्द दोस्तों
References
- Over 2500 women converted to Islam in Kerala since 2006, says Oommen Chandy – India Today
- Drunk man urinates on female passenger in business class of Air India flight – India Today
- Extreme Concern – India Today
- V S Achuthanandan Speech – Sunshine Pictures
- India unlikely to allow return of 4 Kerala women who joined Islamic State – The Hindu
- Khorsan Files – 4 Kerla Women Intervies – Strat News Global
- Kerala physician among 3 Indian Islamic State operatives killed in Afghanistan prison attack – Hindustan Times
- Greater Cooperation Needed to Tackle Danger Posed by Returning Foreign Fighters, Head of Counter‑Terrorism Office Tells Security Council – United Nations
- Country Reports on Terrorism 2020: India – US Dipartment of state
- The Islamic State in India’s Kerala: A primer – Observer research Foundation ( ORF )
- 155 ISIS Operatives, Sympathisers Arrested So Far In India: Home Ministry – NDTV
- The Kerala Story: Film on India women in Islamic State sparks row – BBC
- 32000 Kerala women in ISIS’: Misquotes, flawed math, imaginary figures behind filmmaker’s claim – ALT News
- Druv Rathee Youtube Channel
- And All attached images have their original sources mentioned.