जय हिन्द दोस्तो ।
पिछले हफ्ते Hindenburg नाम की एक American Company ने एक Report निकाली जिसमें कुछ बहुत बड़े और भारी आरोप लगाए गए , India के सबसे अमीर आदमी Mr Gautam Adani पर
नतीजा ये हुआ, इस Report के आने के सिर्फ तीन दिन के अंदर Adani Company को 65 Billion Dollor का नुकसान हुआ जाहिर सी बात है आप जानना चाहेंगे की आखिर क्या है – इस Report के अंदर
लेकिन इससे भी दिलचस बात यह है की Hindenburg को इतना भरोसा है अपनी Report पर, इन्होंने खुले आम Chalange किया Adani Company की Legal Team को , हिम्मत है तो Legal Case File कर दो Hindenburg के खिलाफ अगर हमारी बात पर यकीन नहीं, हम Case लड़ने के लिए तैयार हैं
Actually अगर Hindenburg की बात गलत निकलती है तो Adani को Revenge लेने के लिए Case भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि Hindenburg की prediction गलत हुई तो उन्हें खुद भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने Adani के stocks की Short Selling करी है
What is Short Selling
Short Selling आखिर होती क्या है । क्या ये Report Political Motivated है और Exactly क्या बताया गया है इसके अंदर चलिए समझते पूरी कहानी को आज के इस Post में।
अब Adani को हर कोई जनता है India में लेकिन Hindenburg Research Company का नाम आप में से कई लोगों ने पहली बार सुना होगा तो इस Company के बारे में थोड़ा जान लेते हैं ।
Hindenburg क्या है, ये Company करती क्या है, संस्थापक कौन है –
इस Company की स्थापना करी गई थी साल 2017 में ” Nathan Anderson ” नाम के एक आदमी के द्वारा ये आदमी profession से एक Chartered Finacial Analyst ( CFA ) और Chartered Alternative Investment Analyst ( CAIA ) है ये profession का नाम है । सुनने में Complicated लग रहा है तो Shorts में समझ लो की ये Finacial Analyst है
Hindenburg Research Company का काम है Finacial Research करना । ये Company कहती है की इनकी रिसर्च ऐसी चीजों को लेकर होती है जहां पर Information पता लगानी आसान नहीं होती है, ” Uncovering Hard to find information from a typical sources ,“
Anderson की बात करी जाए तो इन्होंने अपनी पढ़ाई “University of connecticut” से करी थी इनकी डिग्री International Business में है शुरुआत में इन्होंने इसराइल में Ambulance Driver के तौर पर काम किया था जिसके बाद ये अमेरिका Move किए थे । अपने Finacial Career की इन्होंने शुरुआत करी थी Investment Management Companies में काम करके, जब इन्होंने Hindenburg Research Company बनाई, साल 2017 में तो इस Company के नाम के पीछे एक Purpuse था । Hindenburg जो नाम है ये आता है साल 1937 में हुई एक Tragedi से , बड़े ही पुराने समय की बात है की एक बड़ा सा हवाई जहाज होता था Hinden burg नाम से ये हवाई जहाज Aeroplane वाला नहीं बल्कि एक Air ship थी । ये Airship आज के दिन वैसे बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन उस जमाने में काफी Common होती थी तो एक Hindenburg नाम की Air Ship पर आग लग गई Accidently एक दिन, जिसमें 35 लोग मारे गए ,बड़ा ही Famouse Disaster है ये , क्योंकि इसकी Photos भी कैप्चर करी गई थी उस जमाने में जब ये हुआ था,
Anderson Stock Market में हुए Disaster को 1937 की इस Disaster से Compare करते हैं । यह कहते हुए यह सारे Man Made Disaster है । और इनकी Company का Purpuse इनकी राय में है ऐसे Stock Market में Hindenburg Type Disaster को होने से रोकना, इसीलिए दोस्तों Hindenburg एक Finacial Research Company होने के अलावा एक Activist Type Company भी है ये Activism करते हैं दुनिया की भलाई के लिए, ये दुनिया भर में, ऐसे Stock Market के Disaster ना देखने को मिले और ये अपना Activism करते हैं Short Selling के जरिए
What is Short Selling Income
तो अब Short Selling समझते हैं, Actualy में होता क्या है , Normaly आप पैसा लगाते हो किसी Stocks में इस उम्मीद से की उस Company का Stocks Price ऊपर जाएगा और तब जाकर आपको मुनाफा मिलेगा , Profit मिलेगा
Short Selling में आप पैसा लगाते हो इस उम्मीद से की किसी Company का Stocks Price नीचे जाएगा और तब जाकर आपको मुनाफा मिलेगा , Profit मिलेगा समझे बात को
ज़ाहिर सी बात है ये तभी आप करना चाहोगे जब आपको उम्मीद हो की किसी Company का Stocks Price नीचे जाने वाला है जब आपको लगता है की कोई Company Over Value है Exactly Short Selling का Process क्या है इसकी Details में मैं नहीं जाऊंगा, चीजों को Simple रखने के लिए
लेकिन एक चीज आप समझ गए होंगे की Short Selling करना भी पैसा कमाने का एक तारिका है और इस चीज को Hindenburg मना भी नहीं करता, Hindenburg Company का कहना है की हम पहले अपनी Finacial Research करके Company के Fraud को Expose करेंगे और फिर जिस Company को हमने Expose किया है उसी पर हम अपना पैसा लगाएंगे Short Selling करके हम दाव लगाएंगे की इस Company का Stocks भी नीचे गिरेगा और इस Fraud के चलते हम खुद भी पैसे कमाएंगे । बड़ा कमाल का Bussines Model है ये
Short Selling से कैसे पैसा कमाए
लेकिन ये काम बड़ा रिस्की है क्योंकि Short Selling करते वक्त आपके Losses की Potential कोई Upper Limit नहीं होती , अब Normaly जब आप किसी Company के Stocks खरीदते हो इस उम्मीद में की वो ऊपर जाएंगे मान लो अपने हजार रुपए लगाया Apple के Stocks में ज्यादा से ज्यादा बुरी चीज क्या होगी की उस एप्पल का Stocks बिल्कुल जीरो हो गया और आपने हजार रुपए अपने खो दिए आपका नुकसान हजार रुपए का हुआ लेकिन Short Selling करते वक्त आप इस पर पैसा लगा रहे हो की वो Stocks कितना नीचे जाए अब नीचे जाने की जगह अगर वो ऊपर चला गया ऊपर तो वो कितना भी जा सकता है वो 100% बढ़ सकता है 200% बढ़ सकता है 300% – 1000% बढ़ सकता है आपने अगर हजार रुपए Short Selling में तो उसका नुकसान आपको 10 हजार का भी हो सकता है ₹1 लाख का भी हो सकता है अगर वो इतना ऊपर चला गया Stocks तो Normal Stock Market में Invest करने से कहीं ज्यादा रिस्की काम है Short Selling करना
Adani Group की कंपनी –
Adani Group पर कौन से अरोप है –
अब ये समझ लिया । आईये समझते हैं Adani Group के ऊपर लगाई गई alligation को
Adani Group के अंदर 7 Major Stocks Listed Company है । बहुत सारे अलग-अलग Sector में फैली हुई है ये Adani Green Energy जो renewable Part generation करती है , Adani Interprizes जो Coal Mining और Treding करती है Adani Transmission जो Part Transmission का काम करती है, Adani Total Gas Distribution के लिए , Adani Power, बेस्ड Power generation के लिए , Adani Ports, Sports के लिए और Adani Vilmar जो की एक Joint Bussines है सिंगापुर की Vilmar International के साथ कुछ साल पहले तक Adani Company का Operation इतने बड़े और diversified नहीं थे ज्यादातर गुजरात तक ही सीमित थे लेकिन पिछले कुछ सालों में जबरदस्त Growth देखने को मिली , Growth इतनी ज्यादा थी की एक समय पर Adani दुनिया के Third Rechest आदमी बन गए इनकी Net Worth 120 Billion Dollors है और इस 120 Billion Dollors में से 100 Billion डॉलर से ज्यादा सिर्फ पिछले 3 साल में आई थी
Hindenburg Report
वो अलग बात है की जब से Hindenburg की Report निकली ये पहले चौथे Spot पर फिसले और फिर 8th Spot पर है जिस समय पर मैं ये Post बना रहा हूं टोटल में Adani Group के Shares ने करीब 65 Billion Dollors Loose की है Market Value में जो की 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा रकम होती है और अब लिए इस Report को थोड़ा गहराई से देखते हैं ।
106 Page की Report है ये इस Report का Title है ” Adani Group How the world’s 3rd richest man in pulling the largest con in carporate history “
मतलब इनकी राय में कॉर्पोरेट इतिहास का यहां पर सबसे बड़ा Fraud हो रहा है Hindenburg रिसर्च का कहना है की हमने दो साल से ज्यादा लगाइ इस रिसर्च को करने में
ये Adani Group पर बहुत सारे alligation लगाते हैं Money Laundering, Stock Manipulation, Accounting Fraud, Corruption, Theft of Taxpayers Fund,Offshore Shell Companies का बनाया जाना इनका कहना है की Adani Group की Company Foces रही है चार अलग-अलग Government Fraud Investigation का,
Report में बताया गया है , गौतम Adani के छोटे भाई राजेश Adani के बारे में कहा है की साल 2004-2005 में Directorate of Revenue Intelligence ने इनको Acuse किया था, allegedly ये दो बार Arrest किए जा चुके हैं forgery और Tax Fraud के लिए और बाद में इन्हें Managing Director Promot किया गया Adani Group का
अगला आरोप लगा है गौतम Adani के Brother in Law ” Samir Vora “
पर, कहा है allegedly ये Diamond Treding Scam के Ring Leader थे इन्हें बाद में Promot किया गया executive Director Adani australia Division के लिए
फिर आरोप लगा है गौतम Adani के बड़े भाई विनोद Adani पर ये allegedly इन्होंने अलग-अलग देशों में जाकर Offshore Sell Company बनाई और money laundering की
इन्होंने Report में लिखा गया है की Hindenburg ने 38 offshore shell companies Indentify करी Mauritius देश में जिसे विनोद Adani या उनके close Associates के द्वारा Control किया जाता है और कई और Tax Heavens जैसे ही Caribbean Islands में इनकी Company देखी गई ये कहते हैं की कई ऐसी Sell Company है जिनकी कोई Website तक नहीं है कुछ की Website है तो उन पर सिर्फ Stocks फोटोस लगा राखी है कोई Employees नहीं है, उन Company के कोई ढंग का Address तक नहीं है ।
Hindenburg ने कहा है की हमने कई RTI ( Right to information ) Application भी फाइल करी थी SEBI ( Securities and Exchange Board of India) के साथ ये पता लगाने के लिए की ये Offshore Funds Actualy में Part है Ongoning Investigation का या नहीं
ये कहते हैं की एक Cyprus Entity Company है New Leaina नाम से, इसका एक समय पर 95% Protofolia सिर्फ “Adani Green Energy” Shares से बन रहा था 420 Million Dollor इस Company ने Adani Green Energy Shares में Invest किए और इस Company को ऑपरेट किया जा रहा था Amicorp Incorporation services company के द्वारा और Parently Amicorp ने एक बड़ा रोल निभाया था 1 MDB International Fraud घोटाला में जिसमें 4.5 Billion Dollors पैसे चुराए गए मलेशिया Tax Pair से,
ऐसे ही बहुत सारे Example इन्होंने Report में दे रखे हैं , अगर आप और Details में इन Example को पढ़ना चाहते हैं तो मैं Link इस Report का सबसे नीचे डाल दूंगा
Adani reply to HindenBurg Myths of short Seller
Hindenberg कहते हैं की अगर गौतम Adani ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन 88 सवालों का जवाब यह दे सकते हैं जो रिपोर्ट में पूछी गई है तो अब देखते हैं की Adani Group की Company की तरफ से इस Report को लेकर क्या जवाब आता है 27 जनवरी वो Date थी जब पहला Response आता है जिसमें Adani Company Presentation देती है जिसका Title होता है ” Myths of Short Seller” अपने Response में ये बताते हैं कि कैसे इनके पास अच्छी Credit Rating है जो Adani Group की Companies है वो अलग-अलग Regulation को Meet करती है जिन्हे सरकार ने Specify किया है ।
इससे कही दो दिन पहले 25 जनवरी को Adani Group कि जो CFO है उन्होंने कहा की जो Report की Timing है वो बताती है की यहां पर कुछ गलत intention है इस Report को निकलने के पीछे यहां पर Adani Group की Reputation को undermine करने की कोशिश करी जा रही है और हमारी जो आने वाली Follow on Public Offering ( FPO ) है उसे Damage करने के लिए ये किया गया है ।
26 जनवरी को जो Adani Group के Head Legal है वो धमकी देते हैं Hindenburg को की वो Legal Action लेंगे और Response में Hindenburg Research Company कहती है की “Bring it On” जो Legal Action लेना है लो
Tract Record of HindenBurg
अब एक सवाल यहां पर ये उठाता है की Hindenburg Research Company इतनी Confident क्यों है । क्यों इतना भरोसा है इन्हें अपने ऊपर इनका Past Track Records देखना चाहिए इससे पहले कई Company पर इन्होंने आरोप लगाए और Short Selling करी जैसे की NIKOLA, Genius Brans,Wins Finace, China Metal ResorcesUtilazation कुल मिलाकर 2017 से जब से Company बनी है कम से कम 16 अलग-अलग Company पर आरोप लगाया जा चुके हैं और उनकी Short Selling करी गई है सितंबर 2020 में इन्होंने NIKOLA Company को लेकर ऐसे ही Report निकल थी । कहा की ये Company झूठ बोल रही है । उस Report के आने के बाद जो Nikku Lake अंडर और executive Chairman थे उन्होंने Company से resign कर दिया और 2 साल बाद NIKOLA Company के Shares 71% नीचे गिरे । 2020 में Hindenburg ने China Metal Resources Utilization Company को Target किया ये कहते हुए की बहुत सी चीज गलत करने लग रहे हैं ये Irregularities हैं इस Company में Fraud हो रहा है और उसके बाद इस Company के Shares 90% निचे गए । जून 2020 Hindenburg ने genius Brand Company के बारे में लिखा जिसका Share Price था $6.86/Share । Report आने के बाद इसका Share Price नीचे गिर कर $1.5/share हो गया दो महीने के अंदर अंदर इन सारे Case में Hindenburg ने कोई ना कोई Fraud या Scam होने का आरोप लगाया और फिर जाकर Short Selling करी ।
Blumberg Report
एक Blumberg Report हमें बताती है की करीब 30 Company जिन्हें Hindenburg ने Target किया है onaverage अगले ही दिन Report आने के बाद वो 15% Down चली गई उनका Stocks और अगले 6 महीने में onaverage 26% उनका Stocks Down गया है तो Track Record देखा जाए काफी अच्छा है HindenBurg Company का जिस जिस Company को Hindenburg Target किया उनमें से कई Company का Stocks नीचे crash कर गया और फिर Investigation भी कराई गई लेकिन फिर भी इसमें कोई doubt नहीं है की जो काम यहां पर Short Selling का हो रहा है ये बहुत Risky काम है specially क्योंकि NIKOLA Company का जो Example मैंने बताया आप को । उसमें हमें बाद में पता चला की Hindenburg ने 43% Stocks को शॉर्ट Sell कर रखा था एक Company के Almost आधे stocks को Shorts Sell कर रखा था जो की बहुत बड़ा Amount होता है तो अगर नुकसान होता । NIKOLA Company के Case में Hindenburg को तो नुकसान बहुत बहुत बड़ा होता Adani के Case में हम नहीं जानते की Exactly कितना ज्यादा Short Selling किया है । Hindenburg ने हो सकता है आने वाले Time में हमें पता चले
Adani Counter HindenBurg Report with 413 Page
अपनी Timeline पर हम वापस आए तो 29 जनवरी को Adani के द्वारा एक और Response आता है HindenBurg की 106 Page की Report का Counter किया जाता है 413 Page Report के द्वारा
Adani Group अपनी Report निकलता है इस Hindenburg की Report को Counter करने के लिए ये कहते हैं की Selective और Manupulative Presentation की गई है Public Domain में एक False Narrative बिठाने के लिए साथ ही साथ ये कहते हैं की यहां पर Indian Institutions को Undermine किया जा रहा है और यह India पर एक Attack है । Adani पर नहीं ये India पर Attack है । बड़ा ही interesting Response , Adani का कहना है की 88 में से 65 Question ऐसे हैं जिनके जवाब Publicaly Available है अगर Finacial Statement को पढ़ा जाए Stocks exchange Disclosure को देखा जाए तो इनके जवाब Publicaly ही मिल जाएंगे और बाकी जो 18 Questions है वो Public Share Holders और third party को लेकर है वो Adani से लेना देना नहीं है । उनका और आखिरी बचे 5 Questions Baseless है और ये imaginary fact patterns पर Based ।
इस Response के Response में Hindenburg का Response आता है की किसी भी सवाल का Actualy में जवाब नहीं दिया है Adani Group के द्वारा , HindenBurg कहता है की Adani Group अपने Response में सिर्फ यही कहे जा रहा है की हमारे पास Government regulatory bodies का Approval है । सारा Data Public के लिए available है लेकिन properly किसी भी सवाल का जवाब नहीं आया । देश भक्ति को लेकर Hindenburg ने कहा ” Fraud can not be obfuscated by nationalism or a bloated response that ignores every key allegation we raised “
इनका कहना है की nationalism का argument use करना यहां पर सिर्फ एक बहाना है सवालों से छुपने की कोशिश करी जा रही है Hindenburg कहता है की ” we believe india is a vibrant democracy and emerging superpower with an exiciting future “ तो ये बात तो काफी Clear है की Hindenburg India की democracy पर या superpower होने पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है उनके अपने शब्दों में उनका Sold Target यहां पर है Adani Group और 60 साल के मिस्टर गौतम Adani । Overall देखा जाए तो Hindenburg इतना Confident है अपनी alligation को लेकर की । इन्होंने अपनी Report के चौथे Point में ही कहा है अगर हमारी सारी Investigation को ignore भी कर दो जो हमने इस Report में बताया है और Adani Group की साथ की Company के Finacial को अगर सिर्फ Face Value पर लो तो भी ये 85% Over Valued है ।
नए Update के अनुसार , ऐसे Update जीने देख कर लगता है की Adani Group की Company के लिए मुश्किलें बढ़ रही है तीन बड़े Update
1. Forbes accuse किया है Adani को, की इन्होंने अपने ही Shares खुद से खरीदे अपना Stock Prize बढ़ाने के लिए
2. Credit Suisse एक बहुत बड़ा Investment Bank है Switzerland में Based है । इन्होंने कहा है की अब से ये Adani की Bonds को as a Collateral नहीं Accept करेंगे अगर कोई भी लोन लिया जाता है इस बैंक से, Bassicaly Credit Swiss ने Zero Lending Value assigned कर दी है Adani Group की Bonds को । इसके बाद यही चीज कहीं – City Group की Wealth Unit ने भी
3. Adani Group ने अपने FPO को Cancel कर दिया इन्होंने कहा की इनका Share Prices इतना fluctuate कर रहा था की Moral Ground पर इन्होंने अपने FPO को Cancel कर दिया
Loss of Adani Group with HindenBurg Report
कुल मिलाकर जो Total Losses Adani Group की Company को अब देखने को मिल रहे हैं वो 86 Billion Dollor के हो चुके हैं एक चीज तो पक्की है दोस्तों आने वाले Time में एक win loose situation है अगर Hindenburg की ये Report सही है तो फायदा यहां Hindenburg को होगा और नुकसान सिर्फ Adani को । लेकिन अगर Adani यहां पर सही और ये Report गलत है तो फायदा Adani को होगा और नुकसान सिर्फ Hindenburg को ।
आपकी क्या राय है । यहां पर नीचे कमेंट में लिखकर बताइए Post पसंद आया तो Finace Series के और Post website के ऊपर Three Line पर Click करके देख सकते हैं ऐसी ही चीजों को और Details से समझने के लिए Visit करते रहे इस WEBSITE पर । बहुत-बहुत धन्यवाद.